जशपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पंडारापाठ के फलोउघान का किया निरीक्षण, दूरस्थ अंचलों के किसानों को चाय की खेती और सेव की खेती के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

December 14, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज बगीचा विकास के पंडरापाठ में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किए गए फलोउघान का निरीक्षण करके खेती की जानकारी ली उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचलों के किसानों को चाय की खेती नाशपाती खेती और सेव की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंडरापाठ में 100 एकड़ का जमीन और सुलेशा में 75एकड भूमि का चिन्हांकित किया है.

इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी कृष्ण जाधव और उघान विभाग और वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन किसानों और स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहा है |पंडारापाठ में 100 एकड़ चिन्हांकित भूमि में 30 एकड़ में नाशपाती लगाया गया है शेष भूमि में सेव और चाय की खेती करने की कार्य योजना तैयार की गई है| साथ ही सुलेशा में भी चाय की खेती के लिए 75 एकड़ भूमि का चिन्हांकित किया गया है.