विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति गठित
December 14, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर
जशपुरनगर : जिले में शासन की प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा. ) की अध्यक्षता के विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य सचिव और संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को सदस्य सह सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति में सदस्य के रूप में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबंधित थाना प्रभारी, संबंधित वनपरिक्षेत्राधिकारी, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सदस्य, संबंधित सहायक खाद्य अधिकारी सदस्य, संबंधित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ अधिकरी, संबंधित सहाकारिता विस्तार अधिकारी,. संबंधित वरिष्ठ उद्यान, उद्यान विकास विस्तार अधिकारी, संबंधित उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, संबंधित सहायक अभियंता, सीएसपीडीसीएल, सहायक व उप अभियंता परि.क्रि.ई.छ.ग.ग्रा.स.वि.अभि. और संबंधित प्राचार्य महाविद्यालय के शामिल है।