विकसित भारत संकल्प यात्रा : जशपुर जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल रुम हेतु नोडल अधिकारी एवं तकनीकि सहयोगी दल नियुक्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर

जशपुरनगर : भारत सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में  कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु  जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल रुम का नोडल अधिकारी गठन किया गया है। जिले हेतु श्रम पदाधिकारी जशपुर को नोडल अधिकारी और महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र जशपुर, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी शाखा जशपुर, सहायक संचालक कौशल विकास जशपुर, समन्वयक रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर को सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तकनीकि सहयोगी दल का भी गठन किया गया है। जिसमें  जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जशपुर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जशपुर शामिल है। नोडल अधिकारी एवं तकनीकि सहयोगी दल विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!