जशपुर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 19 दिसंबर को किया जाएगा विशेष ग्रामसभा का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर

जशपुरनगर : भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिये जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु जन योजना अभियान 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। 02 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक अभियान के दौरान जिला पंचायत ,जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत में क्रमशः सामान्य सभा व ग्रामसभा का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के कारण निर्धारित समय-सीमा में ग्रामसभा का आयोजन नहीं किया जा सका है जिस कारणवश ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु ग्रामसभा का आयोजन 19 दिसम्बर 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों में किया जाना है। विशेष ग्रामसभा में जीपीडीपी निर्माण हेतु एलएसडीजी की 09 थीमों में से कम से कम 01 थीम पर ष्संकल्पष् लिया जाकर वायब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल में उसकी एण्ट्री करना अनिवार्य होगा। चयनित संकल्प को पूर्ण करने हेतु संबंधित गतिविधियों की प्राथमिकता निर्धारित किया जाय। ग्रामसभा की बैठक में लाईन विभाग से संबंधित अधिकारी – कर्मचारी द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत किया जाएगा।  प्रारूप जीपीडीपी में समस्त विभाग की योजनाओं के साथ-साथ कम लागत-कोई लागत नहीं गतिविधियों को भी सम्मिलित किया जाय। ग्रामसभा की बैठक में अतिरिक्त एजेण्डा के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शौचालय विहीन परिवार का चिन्हांकन एवं उनकी सूची का अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत और जिला पंचायत को प्रेषण किया जाएगा। ओ. डी. एफ. प्लस के मापदण्डों को पूरा करने वाले ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित करने की घोषणा, गोबरधन योजनान्तर्गत स्थापित बायोगैस संयंत्रों के समुचित उपयोग एवं संधारण हेतु जिम्मेदारी का निर्धारण, ग्रामसभा में लिये गये निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की विडियो रिकार्डिंग की जानी है तथा विडियो को ष्ग्राम सभा निर्णणष् मोबाईल एप्प में अपलोड किया जाना है। ग्रामसभा ष्संकल्पष् एवं गतिविधियों को वायब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत् – प्रतिशत् अपलोड कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!