दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

December 15, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सरगुजा.

अंबिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 5 दिसंबर 23 को प्रार्थी शिवचरण मिंज आत्मज शंकर मिंज उम्र 24 वर्ष साकिन नावापारा मणीपुर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि घटना दिनांक 01 दिसंबर 23 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल को घर के बाहर परछी में खड़ा किया था। किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 288/23 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों के द्वारा अपना नाम (01) सुरेश यादव आत्मज मड़वारी उम्र 27 वर्ष साकिन बंजारीपारा थाना मणीपुर (02) सूरज विश्वास आत्मज तपन विश्वास उम्र 26 वर्ष साकिन मणीपुर अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की गई मोटर सायकल एवं थाना मणीपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 261/23 धारा 379 भा.द.वि. में चोरी गयी स्कूटी को भी बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक नवल दुबे, सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, आरक्षक अतुल शर्मा, सैनिक दिनेश यादव सम्मिलित रहे।