कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरुद्ध आरोप पत्र, भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला और झूठ का पुलिंदा बताया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्व मंत्री राजेश मूणत, ओपी चौधरी एवं विजय शर्मा की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया भाजपा निकाय चुनाव में कांग्रेस को घेरने काम लगातार कर रही है जहाँ भाजपा नेता और प्रत्याशी जमीन में घर घर जाकर मतदाताओं को साधने पूरा जोर लगा रहे हैं।

वही अब कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस जब तक विधानसभा चुनाव में किए गए 36 वादों को पूरा नही करती तब तक उसका किसी भी प्रकार का घोषणापत्र जारी करना हास्यस्पद है , भाजपा ने आज लंबी फेहरिस्त का आरोपपत्र जारी किया जिसमें वर्तमान जन हितैषी 25 विषयो को लेकर कांग्रेस को घेरने के मोड में है आरोपपत्र में 25 आरोप काँग्रेस की भुपेश बघेल नेतृत्व वाली सरकार के ऊपर लगाए.

आरोप पत्र में कांग्रेस के द्वरा  किए गए छलावे का स्पष्ट वर्णन है जिसमे नगरीय क्षेत्रों के बजट पर कितनी वृद्धि हुई इस सवाल को पूछा गया भाजपा शासन में बजट 4000 करोड़ तक था अभी कितना है इसका स्पष्टीकरण सरकार को देना चाहिए , प्रदेश में तुष्टिकरण क्यो हावी है ये लोकतंत्र के लिए खतरा है , प्रदेश में बढ़ते बेतहाशा अपराध के कारण अब ये अपराधगढ़ बन गया है अपराधियो पर लगाम लगाने में सरकार विफल है. प्रदेश में नशा माफिया हावी हो गए हर प्रकार के नशे की उपलब्धता एकदम आसान है ,

आम गरीब और मध्यम वर्गीय अब संपत्ति कर मार पड़ रही है जिसे हाफ करने का वादा किया था काँग्रेस ने ,भूमिहीनों के साथ धोखा काँग्रेस सरकार ने किया है जो वर्षों से किसी स्थान में निवासरत है या रोजगार कमा रहे है उसे पट्टा देने का वादा भी ढकोसला निकला मुफ्त पट्टे की बात करने वाली कांग्रेस ने 152% की दर से लाखों रुपये के नोटिस आम जनता को थमा दिया गया ,बेरोजगार युवाओं को 2500₹ बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर युवा मतदाताओं को लुभाया पर बाद में उन्हें झुनझुना ही दिया गया, बुजुर्गों को भी नही छोड़ा इस धोखेबाज सरकार ने भाजपा ने वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से 1500₹ प्रतिमाह दिया जाता था लेकिन अब वह भी बन्द कर दी गई,

महिलाओं के साथ वादा खिलाफी की तो लंबी फेहरिस्त है शराब बन्दी का वादा झूठा , स्वसहायता समूहों का कर्ज माफी का झूठ रेडी टू इट के माध्यम से हजारों महिलाएं रोजगार अर्जित कर रही थी जिसे अब ठेकेदारों के हाथ मे दिया जा रहा महिला अपराधों में बेतहासा वृद्धि चाहे वह पारिवारिक हो या सार्वजनिक ।

कर्ज के मकड़जाल में पूरे प्रदेश को फंसा दिया इस दोगली सरकार ने 50000 करोड़ से अधिक का कर्ज प्रदेश पर ,पहले जब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे तो उन्हें चाउर वाले बाबा के नाम से जाना जाता था उनके द्वरा खाद्य सुरक्षा योजना लाई गई थी पर वर्तमान सरकार के मुखिया को अब चाँवल चोर के नाम से जाना जाने लगा है केंद्र द्वारा कोरोना महामारी के चलते प्रति व्यक्ति 5 किलो चाँवल मुफ्त देने की घोषणा की गई थी जिसमे भी प्रदेश सरकार ने लगभग 1500 करोड़ का घोटाला कर दिया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!