महिला अपराधों पर संवेदनशील कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार कर भेजा जेल……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़

महिला संबंधी अपराधों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार बेहद गंभीर है । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं विवेचना की गुणवत्ता में सुधारने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक द्वारा महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता दिखाते हुए दुष्कर्म के फरार आरोपी धीरज भगत की पतासाजी कर आरोपी को कोतरारोड़ की टीम ने गुजरात के जिला भरूच से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया जिसे कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

आरोपी धीरज कुमार भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 41 साल निवासी दरिया छपरा थाना साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के विरुद्ध थाना कोतरारोड में 18 नवंबर 2023 को स्थानीय महिला द्वारा आवेदन देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित महिला अपने रिपोर्ट में बताई कि पिछले एक साल से फैक्टरी के पास चाय नाश्ते की दुकान में काम करती है । जहां धीरज का आना जाना था, इसी दरम्यान धीरज उसका मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करता था । धीरज उसे पत्नी बनाकर रखने का वादा किया और अपने किराये मकान पर घर ले गया । जहां उसका शारीरिक शोषण करने के बाद अचानक उसे छोड़कर अपने गांव छपरा (बिहार) चला गया जिसे ढूंढते हुए धीरज के घर छपरा पहुंची, धीरज उसे वहां से भगा दिया । वापस रायगढ आकर पीड़ित महिला द्वारा थाना कोतरारोड़ टीआई विजय चेलक को आप बीती बताई और लिखित आवेदन कार्यवाही के लिये दिया गया । टीआई विजय चेलक द्वारा महिला के आवेदन पर आरोपी धीरज भगत पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । महिला संबंधी अपराधों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप गंभीरता बरतते हुए लगातार आरोपी की पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी के उसके मूल पते छपरा बिहार से फरार होकर गुजरात में रहने की जानकारी मिली, तत्काल निरीक्षक विजय चेलक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से दिगर प्रांत जाने की अनुमति प्राप्त कर सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान के नेतृत्व में टीम तैयार कर गुजरात रवाना किया गया । कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा गुजरात में आरोपी धीरज भगत की पतासाजी की गई जिसके ग्राम सुआ थाना दहेज जिला भरूच (गुजराज) में रहने की पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे 12 दिसंबर को दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायालय में आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त होने पर कोतरारोड पुलिस द्वारा आरोपी धीरज भगत को जेल दाखिल किया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!