लापरवाही पूर्वक मेन रोड़, आम रोड़ में खडे किए 3 बड़े वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 15, 2023समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 14.12.23 को थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम तालदेवरी पेट्राल पंप के पास कुछ वाहन चालको द्वारा मेन रोड पर लापरवाही पूर्वक अपनी वाहनो को खड़ा कर दिए थे जिसमें लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी वाहन चालक (01) ट्रक बलकर वाहन कमांक सीजी 22 वाई 4053 के वाहन चालक पवन कुमार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन आदमपुर थाना सराये ख्वाजा जिला जौनपुर (उ०प्र०) (02) ट्रक वाहन कमांक सीजी 12 ए आर 2699 के वाहन चालक सहाबुद्दीन अंसारी उम्र 46 वर्ष साकिन लोटो थाना गढ़वा जिला गढ़वा (झारखण्ड) (03) ट्रक वाहन कमांक सीजी 04 पी सी 2400 के वाहन चालक साहेब दास मानिकपुरी उम्र 39 वर्ष साकिन गढ़ी थाना गढ़ी जिला बालाघाट (म०प्र०) के विरूद्ध थाना बिर्रा में अलग अलग अपराध कमांक 178/23, 179/23 एवम 180/23 धारा 283 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहनों को जप्त किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही पर उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शेख सफी उल्लाह खान, आरक्षक रघुवीर यादव थाना बिर्रा का सराहनीय योगदान रहा है।
थाना बिर्रा पुलिस ने वाहन चालक (01) पवन कुमार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन आदमपुर थाना सराये ख्वाजा जिला जौनपुर (उ०प्र०) (02) सहाबुद्दीन अंसारी उम्र 46 वर्ष साकिन लोटो थाना गढ़वा जिला गढ़वा (झारखण्ड) (03) साहेब दास मानिकपुरी उम्र 39 वर्ष साकिन गढ़ी थाना गढ़ी जिला बालाघाट (म०प्र०) के विरूद्ध धारा 283 भादवि. के तहत अलग अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की।