अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं निःशुल्क कैसे बनाएं ?……. जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
December 17, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर
अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं निःशुल्क बनाएं:-
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 राशन कार्ड
2 आधार कार्ड
सर्वप्रथम Play store सेAyushman App व Aadhar Face RD app डाउनलोड करें.
Ayushman App Link –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&pcampaignid=web_शेयर
Aadhar Face RD app link –
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया:-
1. आयुष्मान ऐप मे लॉगिन पर जाये
𝗕𝗲𝗻𝗲𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗿𝘆 विकल्प चुने, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं OTP डालकर लॉगिन करें.
2. 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲 – Chattisgarh
𝗦𝗰𝗵𝗲𝗺𝗲 – Ration Card
विकल्प का ही चयन करें.
𝗦𝗲𝗮𝗿𝗰𝗵 𝗯𝘆 – Family ID
𝗗𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁 – अपना जिला चुने
𝗙𝗮𝗺𝗶𝗹𝘆 𝗜𝗗 – राशन कार्ड नंबर
दर्ज कर 𝗦𝗲𝗮𝗿𝗰𝗵 करें.
3. परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होंगी. जिन सदस्यों का नाम हरा रंग मे होगा उनका आयुष्मान कार्ड बन चूका है एवं जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग मे होगा उनका कार्ड बनाना होगा.
उनके नाम के सामने 𝗗𝗼 𝗲-𝗞𝗬𝗖 विकल्प प्रदर्शित होगा.
4. 𝗗𝗼 𝗲-𝗞𝘆𝗰 विकल्प पर चयन करें आगे आधार Authentication हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे
𝗔𝗮𝗱𝗵𝗮𝗿 𝗢𝗧𝗣
𝗙𝗶𝗻𝗴𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗶𝗻𝘁
𝗜𝗿𝗶𝘀 𝗦𝗰𝗮𝗻
𝗙𝗮𝗰𝗲 𝗔𝘂𝘁𝗵
यदि आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो 𝗔𝗮𝗱𝗵𝗮𝗿 𝗢𝗧𝗣 विकल्प का चयन करें और यदि Aadhar से link मोबाइल नंबर उपलब्ध ना हो तो 𝗙𝗮𝗰𝗲 𝗔𝘂𝘁𝗵 विकल्प का चयन करें. यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है तो 𝗙𝗶𝗻𝗴𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗶𝗻𝘁 विकल्प का चयन कर Aadhar authentication पूर्ण करें.
5. Aadhar authentication के उपरांत 𝗖𝗮𝗽𝘁𝘂𝗿𝗲 𝗣𝗵𝗼𝘁𝗼 विकल्प पर जाकर अपना Close up Photo capture करना होगा.
6. इसके पश्चात Address व मोबाइल नंबर की जानकारी भर कर 𝗦𝘂𝗯𝗺𝗶𝘁 बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार Submit करते ही आपका KYC पूर्ण हो जायेगा.
KYC Auto approve भी हो सकता है auto approve होने पर कार्ड डाउनलोड करें.
Auto approve नहीं होने पर अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें
अप्रूवल हो जाने के बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.