‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताई सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
November 15, 2022जिले की पुलिस के द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जा रहा है ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’
बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किए गए आयोजनों में स्कूली बच्चों को उपहार प्रदान कर किया गया सम्मानित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत थाना प्रभारियों के द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को थाना झिलमिली के द्वारा भैयाथान स्कूल, थाना चंदौरा ने दरहोरा स्कूल तथा थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा ग्राम कैलाशनगर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व थाना प्रभारियों के द्वारा छात्रों को ‘गुड टच-बैड टच’, पास्को एक्ट, महिला संबंधी अपराध, महिला सुरक्षा के लिए बने कानूनों, साईबर क्राईम के बारे में बताकर सावधानी बरतने जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने, वाहन बीमा कराने के फायदे-नुकसान, ड्राईविंग लायसेंस बनाने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किए गए आयोजनों में स्कूली बच्चों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। हमर बेटी-हमर मान व महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।