कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोविड वैक्सीन का सेकण्ड डोज लगाने के लिए की अपील, 15 एवं 16 दिसंबर को सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन लिए होगा विशेष महाअभियान

Advertisements
Advertisements

कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट वायरस के खतरे के दृष्टिगत कराएं टीकाकरण

संग-संग चलही धान तिहार अउ टीका तिहार, अपन परिवार म लावव खुशी के बहार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिलेवासियों से कोविड वैक्सीन का सेकण्ड डोज लगाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश में कोविड-19 के खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट वायरस के पहुंच जाने से खतरा बढ़ गया है। वैसे तो राजनांदगांव जिले में कोविड वैक्सीनेशन का के प्रथम डोज के लक्ष्य का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, किंतु खतरा अभी भी बरकरार है और अब हमें और अधिक जिम्मेदारी और गंभीरता से सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन से छूटे हुये लोगों का भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण करना है। इस हेतु आगामी दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर को सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन के लक्ष्य पूर्ति के लिये कोविड वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान रखा गया है। उन्होंने सभी विकासखंड में अधिकारियों से पूरी उर्जा और उत्साह से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संग-संग चलही धान तिहार अउ टीका तिहार, अपन परिवार म लावव खुशी के बहार।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!