लापरवाहीपूर्वक मेन रोड/आम रोड में खड़े किये तीन बड़े वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, किया जावेगा न्यायालय के समक्ष पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तथा यातायात सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेन रोड/आम रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन को खड़े किये जाने, पाये जाने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 18 दिसंबर 23 को वाहन चालक मनोज पाण्डेय द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी13–एल3325 को लापरवाही पूर्वक कोरबा रोड बलौदा में खड़ी कर दिया गया था, जिससे आने-आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी, ट्रेलर वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 405/2023 धारा 283 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार थाना मुलमुला क्षेत्र के रोड में वाहन चालकों के द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी13–एलए4011 एवं हाइवा वाहन क्रमांक सीजी11–बीएच5033 को लापरवाही पूर्वक खड़ी करना पाये जाने से वाहनों को जप्त कर वाहन चालक यशवंत कश्यप के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 334/2023 तथा वाहन चालक हरिचरण केंवट के विरूद्ध अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 283 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिन्हें विधिवत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!