रिटर्निंग और सहायक रिटर्निग ऑफिसर को जशपुर कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान : निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हुए सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में एसडीएम जशपुर श्री प्रशांत कुशवाहा द्वारा विधानसभा क्षेत्र-12 जशपुर का, एसडीएम श्रीमती श्यामा पटेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र-13 कुनकुरी का एवं एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी द्वारा विधानसभा क्षेत्र-14 पत्थलगांव का  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर दायित्व निर्वहन करते हुए त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, अद्यतीकरण ए. एम. एफ. सहित मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारी, सतत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निर्विवाद नाम निर्देशन, मतदान दलों का प्रभावी प्रशिक्षण एवं जशपुर विधानसभा के 325, कुनकुरी विधानसभा के 278, पत्थलगांव विधानसभा के 275 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराते हुए ई.व्ही.एम. का स्ट्रांगरूम तक सुरक्षित परिवहन एवं सीलिंग तथा मतगणना दिवस को सुव्यवस्थित मतगणना कराते हुए परिणाम की घोषणा की। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जो कि सराहनीय रहा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा रिटर्निंग ऑफिसरों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में तहसीलदार जशपुर श्रीमती जयश्री राजन पथे और तहसीलदार मनोरा श्री राहुल कौशिक द्वारा विधानसभा क्षेत्र-12 जशपुर का, तहसीलदार कुनकुरी श्री मुखदेव यादव और तहसीलदार फरसाबहार श्री तोष कुमार द्वारा विधानसभा क्षेत्र-13 कुनकुरी का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का दायित्व निर्वहन करते हुए त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, अद्यतीकरण. ए.एम.एफ. सहित मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारी, सतत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निर्विवाद नाम निर्देशन, मतदान दलों का प्रभावी प्रशिक्षण एवं जशपुर विधानसभा के 325, कुनकुरी विधानसभा के 278 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराते हुए ई.व्ही.एम. का स्ट्रांगरूम तक सुरक्षित परिवहन एवं सीलिंग तथा मतगणना दिवस को सुव्यवस्थित मतगणना कराने में रिटर्निंग ऑफिसर का सहयोग किया गया जो कि सराहनीय रहा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में इस उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों का सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए। उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!