विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जशपुर जिले भर में निरंतर जारी : शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित.
December 19, 2023ग्राम बरगांव, सुलेसा, दनगरी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए कार्यक्रम
मोबाईल वैन का किया गया स्वागत
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश भर में जोर-शोर से चल रही है। इसी प्रकार जशपुर जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित है। केंद्र और राज्य सरकार के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और प्रमुख योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जशपुर जिले के जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम बरगांव, ग्राम नारायणपुर, कुनकुरी के ग्राम खंडसा, ग्राम रायकेला, बगीचा के ग्राम पंचायत ग्राम सुलेसा, ग्राम दनगरी, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत ग्राम डुडुगजोर, ग्राम पंचायत बुढ़ाडाड़ और फरसाबहार के ग्राम पंचायत उपरकछार, ग्राम पंचायत लठबोरा में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें लोगों को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उस योजना से लाभान्वित करना है। इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विशेष सूचना शिक्षा संचार-वैन द्वारा लाभार्थियों को मौके पर ही नामांकित किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी स्थानों पर मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की सामान्य जानकारी दी गई। वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया।
जनपद पंचायत पत्थलगांव के ग्राम डुडुगजोर निवासी श्री बालसागर चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभान्वित होने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसी तरह आगामी दिवस 20 दिसम्बर 2023 को रूट प्लान के अनुसार जिले के 10 ग्राम पंचायतों में शिविर लगेगा। जिसमें जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत ईचकेला, ग्राम पंचायत बालाछापर, जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत मनगई, ग्राम पंचायत छिरोडीह, जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत कंडोरा, ग्राम पंचायत बोडोकछार, जनपद पंचायत फरसाबहार के ग्राम पंचायत बगिया, ग्राम पंचायत सूजीबहार, जनपद पंचायत पत्थलगांव के ग्राम पंचायत झक्कडपुर, ग्राम पंचायत पंगसुवा में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहां शिविरों में छूटे हुए लोगों से योजनाओं का लाभ दिलाने फार्म भरवाये जायेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी शिविरों के लिए अलग-अलग सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी एवं वेन (वाहन) प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।