नल जल योजना में लगाए जाने वाले पाईप को चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से 85 मीटर एचडीपी पाईप किया गया जप्त !

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : पीएचई विभाग के कान्ट्रेक्टर शिवनंदनपुर निवासी राहुल सिंघल ने दिनांक 18 दिसंबर 23 को थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम लक्ष्मीपुर में नल जल योजना के अंतर्गत शासकीय कार्य हेतु एचडीपी पाईप खरीदी कर लगाया जा रहा है। दिनांक 07 अक्टूबर 23 के रात्रि को 223 मीटर तथा 12 दिसंबर 23 के रात्रि में 100 मीटर पाईप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम लक्ष्मीपुर के बेचन सिंह के बाड़ी में एचडीपी पाईप लगा है, जिसके बाद उसे दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर बेचन सिंह ने बताया कि चोरी के पाईप को गौरीशंकर से खरीदी कर बाड़ी में लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने गौरीशंकर को भी दबिश देकर पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 85 मीटर एचडीपी पाईप को जप्त कर आरोपी बेचन सिंह पिता स्वर्गीय श्रीराम उम्र 55 वर्ष ग्राम लक्ष्मीपुर व गौरी शंकर पिता जगसाय ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई लालचंद कुजूर, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रविनंद सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक विनोद प्रताप सिंह, आरक्षक संतोष जायसवाल, आरक्षक मनोज जायसवाल, आरक्षक भोलाशंकर व आरक्षक राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!