घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग को घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार

घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग को घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार

December 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मिली जानकारी के अनुसार मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मो. नजील उर्फ़ बाबू आत्मज स्व. खलील उम्र 36 वर्ष साकिन महामाया रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 17/12/2023 के रात मे अज्ञात युवकों द्वारा प्रार्थी के घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ से भरा बॉटल फेकी गई, जिससे प्रार्थी के घर का बिजली मीटर, पर्दा आदि समान जल गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 744/23 धारा 336, 285, 436 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर 01 विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा मे लिया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से अभिरक्षा मे लेकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अर्जुन यादव, सहायक उप निरीक्षक भूपेंश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह,रुपेश महंत,शिव राजवाड़े शामिल रहे।