जशपुर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली बैठक : 18 ठेकेदारों के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली बैठक : 18 ठेकेदारों के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

December 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के समीक्षा कर ग्रामवार कार्य प्रगति की जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 10 ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं और 80 से 90 प्रतिशत कार्य अधिकांश गांव में कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी है और संतोषप्रद नहीं है  जानकारी ली एव 18 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिनके लंबे समय से कार्य बंद है जानकारी लेकर दो ठेकेदारों का कार्य आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीओ पत्थलगांव को कार्य की जानकारी  नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के कार्यपालन अभियंता, कुनकुरी, पत्थलगांव, कांसाबेल के एसडीओ उपस्थित थे।