बीच रोड में खड़े वाहनों से बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : 6 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
December 21, 2023समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा
वाहन चालक (01) लेखराम साहू उम्र 40 साल निवासी खपरी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा (02) चंदन कुमार मिश्रा उम्र 27 साल निवासी जगनपुर वार्ड 11 थाना संदेश जिला भोजपुर (बिहार) (03) किरण कुमार उम्र 25 साल निवासी जोरंडा झारिया थाना तुमला जिला जशपुर (04) रिंगल सिंह उम्र 25 साल निवासी सोनडीह थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (05) पुनीत यादव उम्र 55 साल निवासी पलारी जिला बलौदा बाजार (06) रामदयाल ध्रुव उम्र 53 साल निवासी खपरी जिला बलौदा बाजार के विरूद्ध धारा 283 भादवि के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालको के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए तथा यातायात सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेन रोड/आम रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन को खड़े कियें जाने पायें जाने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 20.12.23 को थाना अकलतरा में 01 वाहन चालक, थाना सारागांव 01 वाहन चालक, थाना बलौदा 02 वाहन चालक, थाना बिर्रा में 02 वाहन चालकों के अलग-अलग अपराध धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा, बिर्रा, बलौदा, सारागांव का सराहनीय योगदान रहा।