एक राय होकर घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार : घटना घटित कर बिहार भागने के फिराक में थे आरोपी जिसे कोरबा क्षेत्र से पकड़ा गया

एक राय होकर घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार : घटना घटित कर बिहार भागने के फिराक में थे आरोपी जिसे कोरबा क्षेत्र से पकड़ा गया

December 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.12.2023 को दोपहर करीब 1-2 बजे के बीच मे प्रार्थिया अपने पति व इसकी लडकी के साथ घर पर थे उसी समय आरोपी विपिन उर्फ सुशांत अपने साथी नंदकिशोर राम उर्फ मोहन, उपेन्द्र कुमार, गोलू कुमार एंव विक्रम साकिनान सोनपुर बिहार के साथ चार पहिया स्कार्पियो वाहन में हाथो मे राड व डंडा लेकर सभी एक राय होकर प्रार्थिया के घर मे घुस गये गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपहृत बालिका को ले जाने का प्रयास कर रहे थे, प्रार्थिया के चिल्लाने पर आस पास के लोगो को आते देख सभी आरोपी भाग गए की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 640/2023 धारा 147, 148, 452, 294, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी विपिन उर्फ सुशांत, नंदकिशोर राम उर्फ मोहन, उपेन्द्र कुमार, गोलू कुमार एंव विक्रम साकिनान सोनपुर बिहार जो घटना घटित कर फरार हो गया था जिसे कोरबा क्षेत्र से पकड़ कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार कियें जाने से तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.12.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी सायबर प्रभारी, एवम थाना अकलतरा से सउनि अरूण सिंह आरक्षक राघवेन्द्र धृतलहरे शशीकांत कश्यप,राजेश कश्यप,  बृजपाल बर्मन तथा आरक्षक गिरीश कश्यप सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।