जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने संकल्प संस्थान पत्थलगांव का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों को सफलता के दिए टीप और किया मोटिवेट
December 22, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव का निरीक्षण किया और बच्चों को सफलता के लिए आवश्यक टिप देते हुए मोटिवेट किया। इस दौरान पत्थलगांव एडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र यादव एवं शिक्षकगण सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ से बच्चों ने सिविल सेवा एवं यूपीएससी से संबंधित प्रश्न किए। जिनका सीईओ श्री मिश्रा ने अपने जीवन के अनुभवों को शामिल करते हुए जवाब दिया। उन्होंने बच्चों को कम समय में कैसे अधिक पढ़ाई करें एवं किस तरह मानसिक संतुलन बनाए रखें और अपना श्रेष्ठ कार्य करते रहें के संबंध में जानकारी दी। साथ ही कैरियर निर्माण से संबंधित आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए गए।
पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने बच्चों को एक अच्छा नागरिक कैसे बने एवं उच्च चरित्रवान रहने की सोच दी तथा बच्चों को अच्छे इंसान बनाने की बात कही।
संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने टॉप 10 में अपना स्थान कैसे बनाएं इस संबंध में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने अनुभव शेयर कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेरिट में आने के लिए तीन सूत्र बाताए। इनमें हला सभी अपनी पूरी क्षमता से पढ़ाई करें, दूसरा प्रत्येक कार्य पूरे मन से करें तथा जो भी कार्य करें सर्वश्रेष्ठ तरीके से करें।