विकसित भारत संकल्प यात्रा : जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन, फ्लैगशिप योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का है किया जा रहा है प्रयास

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के कई गांवों में शिविर आयोजित हुई। इस दौरान शिविर में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लोगों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने-अपने अनुभव लोगों से साझा किए।

आयोजित शिविरों में जशपुर विकासखंड के ग्राम जरिया, बुमतेल, पत्थलगाँव के  ग्राम पाकरगांव, रघुनाथपुर, बगीचा के ग्राम चम्पा, फुलझर  सहित अन्य ग्राम पंचायत शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों की कई  प्रकार की स्वास्थ्य जांच भी की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाई और नागरिकों के पंजीकरण किए। शिविर में किसानों को जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो फर्टिलाइजर्स सहित उन्नत खेती से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई। वहीं उपस्थित आमजन को शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने भी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स जैसी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!