आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा मृतक को ‘तुम चोर हो’ कहकर किया जाता था प्रताड़ित

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा मृतक को ‘तुम चोर हो’ कहकर किया जाता था प्रताड़ित

December 22, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक कैलाश पटेल निवासी ग्राम कुरदा चांपा द्वारा दिनांक 26.10.22 को अपने घर के कमरा में ग्राम कुरदा चांपा में फांसी लगाकर आत्म कर लिया था जिसकी सूचना पर थाना चम्पा में मर्ग क्रमांक 75/2022 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक का पीएम कराया गया। मर्ग जांच दौरान मृतक के परिजोनो एवम आसपास के लोगो से पूछताछ कर कथन लिया गया मृतक के साथ दिनाक घटना के एक दिन पहले गांव के  रामगोपाल पटेल, सोनकमल एवम नीलकमल के द्वारा अश्लील गाली गुप्तर कर तुम चोर हो चोरी करते हो कहकर धक्का मुक्की किए थे तथा दूसरे दिन दिनाक घटना को फटाका फोड़ कर हो हल्ला किए जिससे मृतक कैलाश पटेल ने आरोपियों के यह कृत्य से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करना पायें जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना चम्पा में अपराध क्रमांक 600/2023 धारा 306, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी रामगोपाल पटेल, नीलकमल पटेल, सोनकमल पटेल सभी निवासी ग्राम कुरदा थाना चम्पा जिला जांजगीर चांपा  को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार कियें जाने से तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.12.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. बी एस डहरिया, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर आर. डिकेस्वर साहू,आकाश कलीसिया, पदामराज सिंह एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।