सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के अंतर्गत ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी : प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र द्वारा नशीले इंजेक्शन बिक्री के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के अंतर्गत नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी।

घटना दिनांक 24 दिसंबर 23 को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बस स्टैंड निगम काम्प्लेक्स के पीछे सुनसान जगह में दो युवक बबलू और मोनू मोटर सायकल में बैठकर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जो संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) घनश्याम यादव उर्फ़ बबलू आत्मज स्व. महेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष साकिन गुदरी चौक अम्बिकापुर (02) राकेश सिंह उर्फ़ मोनू आत्मज स्व. अशोक सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन डी. सी. रोड जनपदपारा बंसल गली अंबिकापुर का होना बताये, उक्त संदेहियों की तलाशी लेने पर कुल 400 नग नशीला इंजेक्शन कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये बरामद किया गया हैं।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 758/23 धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक विमल कुमार, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक संजय तिवारी सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!