रेलवे एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से लोगों को ठगी कर लाखों रुपया वसूली करने वाले फरार आरोपियों को मनेंद्रगढ़ से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

रेलवे एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से लोगों को ठगी कर लाखों रुपया वसूली करने वाले फरार आरोपियों को मनेंद्रगढ़ से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

December 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार माननेवार निवासी बालपुर थाना चांपा द्वारा दिनांक 25 अगस्त 23 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ रेलवे एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से अलग-अलग लोगों को ठगी कर लाखों रुपया वसूली किया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/23 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के दोनों आरोपी घटना घटित कर फरार थे, जिसकी चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसको साइबर सेल की मदद से उसके सकुनत रपाखेड़ा मनेंद्रगढ़ से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम से लोगों को ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 24 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही मेनिरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया, आरक्षक खेम चंद राठौर, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं साइबर सेल व थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है