जशपुर जिले में विद्युत बिल समस्या निवारण शिविर 26 दिसंबर से : तपकरा, फरसाबहार और अंकिरा के 28 ग्राम पंचायतों में किया जायेगा आयोजन
December 25, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विद्युत विभाग द्वारा जिले में बिजली बिल समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत छ.रा.वि.वि.कं. संभाग पत्थलगांव के अतंर्गत वितरण केन्द्र तपकरा, फरसाबहार और अंकिरा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में बिजली बिल समस्या निवारण शिविर के लिए 26 दिसंबर 2023 से 22 फरवरी 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि में 28 चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत जामबहार, ग्राम पंचायत घमुरा, ग्राम पंचायत पुराईनबंध, ग्राम पंचायत बांसाझाल, ग्राम पंचायत लावाकेरा, ग्राम पंचायत संडरू, ग्राम पंचायत अमडीहा, ग्राम पंचायत फरसाबहार, ग्राम पंचायत कंदईबहार, ग्राम पंचायत खुटगांव, ग्राम पंचायत बनगांव, ग्राम पंचायत मेण्डबहार, ग्राम पंचायत बोखी, ग्राम पंचायत सहसपुर, ग्राम पंचायत भगोरा, ग्राम पंचायत धौरासांड़, ग्राम पंचायत तुबा, ग्राम पंचायत तुमला, ग्राम पंचायत बारो, ग्राम पंचायत सागजोर, ग्राम पंचायत बाबुसाजबहार, ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया, ग्राम पंचायत भेलवा, ग्राम पंचायत गझियांडीह, ग्राम पंचायत माटीपहाड़छर्रा, ग्राम पंचायत कोरंगामाल, ग्राम पंचायत जोरण्डाझरिया और ग्राम पंचायत अंकिरा शामिल हैं।