भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया गया “सुशासन दिवस” : जशपुर जिले भर में आयोजित किए गए कार्यक्रम

भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया गया “सुशासन दिवस” : जशपुर जिले भर में आयोजित किए गए कार्यक्रम

December 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को आज ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया गया। शहर और गाँवों में अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को रखकर नमन  किया गया और माल्यार्पण के साथ उन्हें सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया।

अटल बिहारी जी अपने प्रबल वक्तत्व के कारण जाने जाते है आज उनके जन्म दिवस को बहुत ही सम्मान के साथ शहर से लेकर गांव-गांव तक अटल चौक पर मनाया गया। जिला मुख्यालय के जशपुर शहर और ग्राम पंचायत बटाईकेला, बघिमा, लोदाम ग्राम दोकड़ा सहित जिले भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरधापाठ में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर  माल्यार्पण कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई। इस दौरान जरूरतमंदों, बुजुर्गों को कंबल भी बांटे गए।