‘‘सुशासन दिवस‘‘ पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, खाते में 2 साल का बकाया बोनस की राशि हस्तांतरित : जशपुर जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा-किसानों के लिए बड़ा कदम
December 25, 2023जशपुर जिले के 16240 किसानों को 34 करोड़ 88 लाख की राशि का किया गया भुगतान
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक और गारंटी पूर की गई।
जशपुर जिला सहित पूरे प्रदेश भर के किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया गया। बोनस राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपये के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। जिसमें जशपुर जिले के 16240 किसानों को 34 करोड़ 88 लाख की राशि का भुगतान किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों किसान जुड़े हुए थे। कलेक्ट्रेट मंत्रणा कक्ष में कार्यक्रम में अतिथि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किसानों को बोनस राशि प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस दौरान जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तुरीलोदाम के किसान श्री बलदेव सिंह से बताया कि उन्हें खरीफ वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 के 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कुल 1 लाख 62 हजार 6 सौ रुपए की बोनस राशि प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आज बोनस के रूप में प्राप्त राशि का वे कृषि कार्य, परिवार एवं नाती-पोती की शादी-विवाह में लगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि “मोदी की गारंटी” को सरकार पूरी कर रही है और किसानों के हित में सरकार बड़ा फैसला ले रही। जिससे हम सभी किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। तुरीलोदाम के श्री बलदेव सिंह मूल रूप से किसान है और खेती-किसानी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते है। उन्होंने बताया कि उनका 30 एकड़ से अधिक की जमीन है। जहॉ वे पूर्ण रूप से खेती-किसानी करतेह है। उनके परिवार में 10 से अधिक सदस्य है।
जशपुर के किसान श्री शिशिर परमार ने बताया कि उन्हें कुल 72 हजार रुपए की बोनस राशि प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मान.प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट किया है। इसी तरह धान बोनस की राशि जारी होने पर जिले भर के किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया हैं। किसान श्री अनारथ साय और श्री उगन साय ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव किसान हित में कार्य किया है व किसानों के दर्द को करीब से समझा है। मुख्यमंत्री श्री साय जी सदा ही किसानों के हित की बात की है।
जशपुर के किसान श्री काशमीर कुजूर, श्री निकोलस ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत आज धान का बकाया बोनस की राशि एकमुश्त देख कर सभी किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, सभी किसान बहुत उत्साहित है। सरकार की किसान हितों वाली फैसला से हम खुश है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी के लिए भी सरकार और मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद। इसके साथ ही जिले के किसान श्री बानेश्वर साव, श्री रामकिशुन, श्री रामसेवक राम सहित अन्य किसानों ने भी छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।