लाटरी लगने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक अंतर्राज्यीय आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही.
December 28, 2023आरोपी के कब्जे से नगद 180000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल किया गया बरामद.
समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सुखमनिया पैकरा पति बालकुमार पैकरा उम्र 32 वर्ष साकिन इमलीटिकरा सीतापुर थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 23/04/23 को प्रार्थिया को किसी अज्ञात व्यक्ति कॉल कर जिओ नंबर पर 25 लाख रुपये एवं 01 गाड़ी का लॉटरी लगने की बात बोलकर झांसे मे लेकर अलग अलग किस्तों मे कुल 180000/- रुपये की ठगी कर ली गई हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 101/23 धारा 420, 34 भा.द.वि.,66 (डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मामले के आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना दौरान मामले मे आरोपी के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सतना मध्यप्रदेश रवाना किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनुपम पटेल आत्मज रामनरेश पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन मरकरा थाना रामनगर जिला मैहर मध्यप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम 180000/-रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया हैं, मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी.के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक मंटू गुप्ता, अनुज जायसवाल, पंकज देवांगन शामिल रहे।
नाम पता आरोपी :-अनुपम पटेल आत्मज रामनरेश पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन मरकरा थाना रामनगर जिला मैहर मध्यप्रदेश