पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने के मामले में संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही, 3 अंतर्राज्यीय आरोपी के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि रंजन प्रकाश आत्मज शिवेश्वर प्रसाद सिन्हा उम्र 42 वर्ष साकिन सुभाषनगर गांधीनगर द्वारा दिनांक 04/11/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 25/10/23 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सअप कॉल कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर झांसे मे लेकर अलग अलग किस्तों मे कुल 298900 रुपये की ठगी कर ली गई हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 451/23 धारा 420 भा.द.वि., 66(डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपियों का पता तलाश कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले से सम्बंधित तकनिकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम राजस्थान रवाना हुई थी, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मुकेश कुमार भूपेश आत्मज चन्दगीराम उम्र 33 वर्ष साकिन झेरली थाना पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान (02)संदीप कुमार आत्मज परमानंद उम्र 30 वर्ष साकिन सुलखानिया बड़ा थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान (03) बलवान सिंह आत्मज जगदीश प्रसाद उम्र 44 वर्ष साकिन हरपालू कुबड़ी थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कमिसन के लालच मे ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर 65000/- रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त 04 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी.के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक के. के. यादव, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, सुयश पैकरा, कृष्णा खेस, अशोक यादव,अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।

नाम पता आरोपी :- (01) मुकेश कुमार भूपेश आत्मज चन्दगीराम उम्र 33 वर्ष साकिन झेरली थाना पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान (02)संदीप कुमार आत्मज परमानंद उम्र 30 वर्ष साकिन सुलखानिया बड़ा थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान (03) बलवान सिंह आत्मज जगदीश प्रसाद उम्र 44 वर्ष साकिन हरपालू कुबड़ी थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!