मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बने निक्षय मित्र : अटल सुशासन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल भ्रमण के दौरान टी.बी. के मरीजों को वितरण किया पोषण आहार कीट

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा अटल सुशासन समारोह में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत् टी.बी. मरीजों को पोषण आहार कीट वितरण किया गया और निक्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीजों के लिये प्रेरणाप्रद बने। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा मरीजों को पोषण आहार कीट वितरण किया गया। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और जशपुर विधायक श्रीमती गोमती साय भी निक्षय मित्र बने। एवं पोषण आहार कीट वितरण किया गया। जिले के टी.बी. मरीजों में नया उर्जा का संचार हुआ है उपचार के साथ प्रेरणा भी मिली।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल भ्रमण किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जशपुर विधायक श्रीमती गोमती साय, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सहित जिला के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो द्वारा जिला जशपुर में टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम कि उपलब्धि पर विस्तार पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए, जाँच, उपचार, निक्षय मित्र, पोषण योजना, प्रोत्साहन राशि, आदि की वितरण की जानकारी दी।

डॉ. उदय भगत जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं सुश्री स्मृति एक्का जिला कार्यक्रम प्रबंधक के सतत् निगरानी में स्टॉल पर सिकल जाँच, सामान्य जाँच किया गया एवं टी.बी., एनीमिया, कैंसर, आयुष्मान योजना, तंबाकू नियंत्रण, कि प्रचार सामाग्री वितरण किया गया। रूस्तम अंसारी जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं टी.बी. विभाग केे कर्मचारीयों के बेहतर समन्वय से कार्यक्रम की संचालन गुणवत्तापूर्ण हुआ। बी.पी.एम. मेडिकल आफिसर, एसटीएलएस, पीपीएम समन्वयक, विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। संतोष सोन जिला समन्वयक के द्वारा पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा जिला में किऐ गए कार्यो की उपलब्धि, प्रयास, आगामी कार्ययोजना पर जानकारी प्रदान किया गया।

टी.बी. मुक्त पंचायत पर जशपुर विकास खण्ड के 44 पंचायत पर कार्य प्रगति पर है। विभाग के साथ सतत् समन्वय से कार्य किया जा रहा है। जिले के टी.बी. मरीजों में नया उर्जा का संचार हुआ है उपचार के साथ प्रेरणा भी मिली।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!