शत् प्रतिशत सिकलसेल परीक्षण करने वाले ग्राम पंचायत जामपानी, बरपानी और चांपाटोली मुख्यमंत्री के हाथों हुए सम्मानित
December 29, 2023जिले में सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत अब तक 156146 किया जा चुका है परीक्षण
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों जिले में आयोजित अटल सुशासन समारोह कार्यक्रम 28 दिसम्बर 2023 को शत् प्रतिशत सिकलसेल परीक्षण करने वाले दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम जामपानी, बरपानी और चांपाटोली के सरपंच को सम्मानित किए गए। उक्त ग्रामों के सरपंचों द्वारा कार्ययोजना बनाकर सभी नागरिकों का सिकलसेल परीक्षण कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकलसेल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। जिले में 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के सिकलसेल स्क्रीनिंग हेतु वृहद जांच अभियान चलाया जा रहा है सिकलसेल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं हितग्राहियों के मोबिलाईजेशन के लिये पंचायत विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
ज्ञात हो कि जिले में सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत अब तक 156146 परीक्षण किया जा चुका है। प्रत्येक ग्राम, पारा, टोला में शिविर लगाकर सिकलसेल परीक्षण किया जा रहा है। 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को सिकलसेल जांच कराये जाने हेतु अपील की जाती है।