पुलिस द्वारा 13 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले फरार आरोपी डाक्टर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रधान अपराध दर्ज होने के बाद से था लगातार फरार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान एवं अन्य ललित केशरवानी, अभिरुप मंडल, श्रीमति रजनी केशरवानी के द्वारा प्रार्थी रुद्र कुमार कौशिक एवं अन्य 12 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार लेकर धोखाधड़ी किया गया है। जिसकी रिपोर्ट थाना चकरभाठा में दिनांक 27 अगस्त 2023 को अपराध क्रमांक 406/2023 धारा  420, 467, 468, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।

इस अपराध के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जयसवाल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा श्री अभय सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से लगातार फरार था। चकरभाठा पुलिस द्वारा लगातार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आज दिनांक को आरोपी डाक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट में आया हुआ है। जिसकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर रेड कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!