लघु उद्योग भारती की बिलासपुर ईकाई का बहुप्रतीक्षित गठन हुआ सम्पन्न, नई ईकाई की घोषित की गई कार्यकारिणी.
December 30, 2023लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्यों को, संगठन के स्वरूप, एवं कार्यशैली से कराया गया अवगत.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित बिलासपुर ईकाई का प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री समीर मुंडरा जी, प्रांत प्रचारक श्री प्रेम शंकर सिदार जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंघानिया जी, महामंत्री श्रीमती सीपी दुबे जी, कोषाध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय जी, सचिव श्री विजय अग्रवाल जी की उपस्थिति एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल जी के नेतृत्व में गठन हुआ।
लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्यों को, संगठन के स्वरूप, एवं कार्यशैली के विषय में अवगत करवाया गया। उनकी समस्याओं को सुनकर सूची बद्ध किया गया एवं अश्वासन दिया गया है कि अति शीघ्र उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
आदरणीय प्रांत प्रचारक श्री प्रेमशंकर सिदार जी ने कहा संघ द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के हित में हर संभव सहायता की जाएगी। श्री समीर मुंडरा जी ने राष्ट्रीय पटल पर संगठन की भूमिका पर व्याख्यान दिया। श्री ओमप्रकाश सिंघानिया जी ने बिलासपुर के उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि पूरा प्रदेश उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करेगा। श्रीमती सीपी दुबे ने लघु उद्योग भारती के संगठनात्मक संरचना को समझाया। श्री दीपक उपाध्याय जी ने सदस्यों से ली जाने वाली शुल्क की जानकारी दी।
नई ईकाई की घोषणा श्री समीर मुंडरा जी ने की, साथ ही उनकी कार्यकारिणी भी घोषित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ईश्वर पटेल, श्री किशोर पटेल, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री योगेश पटेल एवं कपिल पटेल की विशेष रूप से उपस्थित रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम सामूहिक भोज के साथ हर्षोल्लास सहित सम्पन्न हुआ।