पुलिस अधीक्षक जांजगीर ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राइम मीटिंग

पुलिस अधीक्षक जांजगीर ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राइम मीटिंग

December 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक  जांजगीर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का दिनांक 30.12.23 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग लिया गया, मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को इस वर्ष की गई कार्यवाही का एवं आगामी नव वर्ष में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर बिंदुवार निर्देश दिया गया :-

01. थाना/चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब/गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो, आरोपी के विरुद्ध त्वारित विधिसम्मत कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, यदि किसी क्षेत्र में इस तरह का अवैध कार्य पाया जाता है तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं बीट के कर्मचारियों को दण्डित किया जायेगा।

02. थाना/चौकी प्रभारी आर्म्स एक्ट की नियमानुसार अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। साथ ही वर्ष 2024 जनवरी माह में अग्नेय अस्त्र के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

03. चाकूबाजी एवं चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में इस तरह के आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर धाराओं के तहत् कार्यवाही की जावे।

04. थाना /चौकी में आने वाले शिकायतकर्ता/आवेदकों से शालीनता व शिष्टता से व्यवहार किया जावे। इस तरह से थाना आने वाले लोगों की फरियाद को शांति से व गंभीरता से सुनकर  विधिसंगत कार्यवाही की जावे। आवेदकों के आवेदन पर संवेदनशील नहीं होने के कारण वे वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हैं जो कि आपत्तिजनक स्थित है।

05. जिला स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करें।

06. जिले के नाकाबंदी स्थल में 03-03 स्टॉपर एवं रोशनी की संपूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जावे। स्टॉपर में रेडियम स्टीकर लगाया जावे। नाकाबंदी का प्वाइंट मिलने पर स्टॉपर को जिक-जैक पोजिशन में लगाकर चेकिंग की जावे। प्रत्येक नाकाबंदी प्वाईंट पर कल तक आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।

07. ठंडी मौसम का सीजन है, रात्रि में चोरी की घटना होने की संभावना रहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए थाना/चौकी प्रभारीगण उपलब्ध बल का एक तिहाई बल रात्रि गश्त ड्यूटी में लगाना सुनिश्चित करें, गश्त में थाना के मुंशी मददगारों की भी ड्यूटी लगाई जावे।

08. थाना/चौकी से जिला मुख्यालय डॉक इत्यादि कार्य लेकर आने वाले कर्मचारियों को रात्रि गणना में उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।

09. कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही हेतु पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

10. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर कैश डायरी की मांग किये जाने पर समय पर माननीय उच्च न्यायालय को केश डायरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दिशा में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने पर्यवेक्षणाधीन थानों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। यदि किसी भी प्रभारी द्वारा इस दिशा में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी एवं दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

11.  थाना/चौकी प्रभारी यदि साईबर क्राईम ठगी की रिपोर्ट की सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए साईबर सेल को व्हाट्सअप के माध्यम से अवगत करावे।

12. 15 जनवरी 2024 में पुराने लंबित मर्ग प्रकरणों का एवं शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण सुनिश्चित किया जावे।

13. आगामी 15 जनवरी 2024 तक 2022 तक के अपराधों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

14. आबकारी एक्ट की कार्यवाही के दौरान मौके पर ही स्टेटमेंट, फोटोग्राफ लिया जावे, साक्ष्य सूची में विवचेक व हमराह स्टॉफ का नाम जोड़ी जावे एवं कार्यवाही की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को दिया जाना सुनिश्चित किया जावे।

15. जुआ/सट्टा में कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में मुखवीरों को सक्रिय कर अधिक से अधिक कार्यवाही करें।

16. नये साल में किसी भी स्थिति में सड़क दुर्घटनाएं न हो इस ओर विशेष ध्यान दिया जावे। नये साल के अवसर पर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जावे।

17.  होटल/ढाबा इत्यादि स्थानों पर रात्रि में खड़े होने वाले वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया जावे। रात्रि में कार्यवाही के दौरा ब्रेथ एनलाईजर के माध्यम से चेकिंग कर शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।

18. नये साल के अवसर पर निर्धारित समय के बाद एवं तेज ध्वनि से डी.जे. बजाने वालों पर ध्वनी प्रदूषण अधिनियम के तहत् कार्यवही की जावे।

19. नये साल के अवसर पर अधिकतर लोग दर्शन के लिए मंदिर एवं पार्टी मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट जाते हैं। इसे ध्यान में रखकर ऐसे हर महत्वपूर्ण स्थल जहां पर भीड़ होने की संभावना है वहां बल लगाना सुनिश्चित किया जावे।

20. युवाओं के द्वारा रोड पर केक काटकर जन्मदिन मनाने से अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती है। सभी प्रभारीगण इस दिशा में विशेष ध्यान देकर पेट्रोलिंग पार्टी को इन पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करें।

21. नये वर्ष में असमाजिक लोगों द्वारा रोड/दीवाल पर अपशब्द लिख दिया जाता है जिससे लोक शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार की घटना संज्ञान में आने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उपरोक्त मीटिंग में अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमति सविता दास उप पुलिस अधीक्षक अजाक, यदुमणि सिदार SDOP चांपा, विजय पैकरा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रदीप कुमार सोरी SDOP जांजगीर, संगम राम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवम जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी प्रभारीगण उपस्थित रहे।