नव वर्ष की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले में चलाया गया विशेष अभियान : की गई वाहनों की सघन चेकिंग, यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले 163 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही
December 31, 2023मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत जिले में कुल 163 वाहन चालकों से 50,800/ रूपये का समन शुल्क लिया गया।
तेज गति वाहन चलाने वाले, मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले, बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, मौके पर कागजात नही रखने, एवम अन्य धाराओं के तहत वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : दिनांक 30.12.2023 को जिला पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया, जिसमे जिसमे थाना जांजगीर में 06 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2500 ₹ का समन शुल्क लिया गया, थाना बलौदा में 08 वाहन चालकों से 3200₹ अकलतरा में 09 वाहन चालकों से 27,00₹ थाना मुलमुला 24 वाहन चालकों से 7400/₹ थाना पामगढ़ में 10 वाहन चालकों से 3000/₹, थाना शिवरीनारायण में 04 वाहन चालकों से 1200/रु, थाना नवागढ़ में 05 वाहन चालकों से 1500₹ थाना चांपा में 06 वाहन चालकों से 1800/रु, थाना बम्हनीडीह में 11 वाहन चालकों से 3,300/रु, थाना सारागांव में 06 वाहन चालकों से 1800/रु एवम यातायात में 74 वाहन चालकों से 22,400/रु का समन शुल्क लिया गया है।