जशपुर जिला अंतर्गत दुलदुला विकाखण्ड के सिरिमकेला एवं सिमड़ा बस्ती में सी.सी. रोड के ऊपर डामरीकृत कर की गई सड़क दुरुस्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण जशपुर के द्वारा श्री अरविन्द प्रसाद साय एवं ग्रामवासियों की आवश्यकता के अनुसार ग्राम सिरिमकेला एवं ग्राम सिमड़ा बस्ती अन्तर्गत सी.सी. रोड के उपर डामरीकृत कर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है।

विदित हो कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुलदुला के ग्राम सिरिमकेला निवासी श्री अरविन्द्र प्रसाद साय एवं ग्राम वासियों द्वारा गुणवत्ताहीन सी.सी. रोड सिरिमकेला एवं सिमड़ को दूरुस्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसे कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने संज्ञान में लेते हुए टी. एल. क्रमांक 2033 अंकित कर संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदन का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में विभाग द्वारा ग्राम सिरिमकेला एवं ग्राम सिमड़ा बस्ती अन्तर्गत सी.सी. रोड के उपर डामरीकृत कर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण जशपुर के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी अनुसार पीएमजीएसवाय अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत सड़क टी-02 मकरीबंधा से दुलदुला, लम्बाई 14.80 कि.मी. का कार्य 05 मई 2022 को पूर्ण किया गया है इसी सड़क के अन्तर्गत ग्राम सिरिमकेला एवं सिमड़ा हेबीटेशन पड़ता है। ठेकेदार द्वारा सिरिमकेला एवं सिमड़ा बस्ती में इस स्थानों पर एआरआरडीए के निर्देशनुसार नई प्रौद्योगिकी सेल कंक्रीट  किया गया था। जिसकी मोटाई 100 एमएम होती है इस स्थानों पर परिवर्तन हीं होने के कारण निर्माण के दौरान यातायात का आवागमन लगातार चलता रहा, जिससे सेल भरण कंक्रीट की उपरी सतह खुरदुरा हो गया। 21 अगस्त 2023 को सी.सी. रोड दुरूस्त करने के संबंध में सिरिमकेला के ग्रामीणों एवं आवेदक श्री अरविन्द प्रसाद साय के साथ चर्चा किया गया। उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि रिपेयर कार्य कांक्रीट से न कराकर डामर से कराया जाना उचित होगा एवं वर्षा ऋतु के पश्चात् इस रिपेयर कार्य को डामर कराये जाने के लिए सभी सहमत हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!