जशपुर ब्रेकिंग : सिकल सेल स्क्रीनिंग में न्यूनतम उपलब्धि पर मनोरा सीएचसी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनोरा को नोटिस जारी

जशपुर ब्रेकिंग : सिकल सेल स्क्रीनिंग में न्यूनतम उपलब्धि पर मनोरा सीएचसी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनोरा को नोटिस जारी

January 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिकल सेल स्क्रीनिंग में न्यूनतम उपलब्धि होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को नोटिस जारी किया है।

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत 0 से 40 वर्षों तक के व्यक्तियों का सिकल सेल एनीमिया जांच किया जाना है। जांच हेतु 02 जनवरी 2024 के निर्धारित लक्ष्य 1575 के विरूद्ध 188 जांच मात्र 12 प्रतिशत की उपलब्धि पाई गयी। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को नोटिस जारी कर बताया कि योजना का नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं किया जा रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के उक्त कार्य को कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित है। जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के विपरित है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को विकासखण्ड में सिकल सेल जांच के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत जांच कराया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है? अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।