एक माह (दिसंबर 2023) में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अभियान के अंतर्गत जिले के 256 गुम महिला/पुरुष एवं गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में पुलिस को मिली है बड़ी सफलता.
January 3, 202401 दिसम्बर 2023 से थाना चौकी स्तर पर विशेष अभियान टीम गठित कर गुम महिला/पुरूष एवं अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अन्य राज्य एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पुलिस टीम को भेजा गया था
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस जांजगीर द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक में जिले में गुम बालक/बालिका, गुम महिला/पुरूष की दस्तायाबी हेतु थाना चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों के द्वारा जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, आगरा एवं अन्य राज्यों से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से बरामद कर दस्तयाब किया गया है। जिसमें थाना जांजगीर में 47, चौकी नैला में 09, बलौदा में 16, चौकी पंतोरा में 04, अकलतरा में 36, मुलमुला में 26, पामगढ़ में 27, शिवरीनारायण में 30, नवागढ़ में 26, थाना बिर्रा में 06, बम्हनीडीह में 03, सारागांव में 04 चाम्पा में 22 इस प्रकार माह दिसम्बर एक माह में जिले में 256 गुम बालक/बालिका, गुम महिला/पुरुष को बरामद किया गया है।
जिला पुलिस द्वारा लगातार गुम बालक/बालिकाओं, गुम महिला/पुरूष की पतासाजी कर बरामद किया जा रहा है।