गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय में मनाया गया विश्व नारियल दिवस
September 2, 2021समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर
शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में अखिल भारतीय ताड़ अनुसंधान परियोजना के तत्वाधान में आज विश्व नारियल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.एन. नेताम उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने नारियल के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कृषकों को उन्नत किस्म के नारियल के पौधों का रोपण करने की सलाह दी। परियोजना अधिकारी डॉ. पी. के. सलाम ने विश्व नारियल दिवस एवं परियोजना के कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
ताड़ अनुसंधान परियोजना की वैज्ञानिक डॉ. बीना सिंह नारियल परियोजना के खेती की तकनीको एवं इसके उत्पादन के माध्यम से लाभ कमाने की प्रविधि के संबंध में जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक डॉ. एचके पात्र ने नारियल उत्पादन के आर्थिक महत्व एवं बस्तर क्षेत्र में इसकी संभावनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नारियल अनुसंधान प्रक्षेत्र में नारियल पौधों का रोपण एवं नारियल पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ने की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आरआर भवर, डॉ. आरआर कंवर, डॉ. एनके नाग, डॉ. एमएल कुर्रे, डॉ. एसपाल निराला, डॉ. आशीष केरकेट्टा, डॉ. पी ठाकुर, डॉ. पीएस नेताम सहित कोण्डागांव, दन्तेवाड़ा एवं जगदलपुर जिले के नारियल उत्पादक कृषकों के अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।