जशपुर कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत कुटमा पंचायत में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पीएम जनमन योजना के तहत कुटमा पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, मातृ वंदना योजना सहित अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों का प्राथमिकता से सर्वे कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि पीव्हीटीजी बसाहटो में मूलभूत कार्या आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थय, आजीविका आदि की शत प्रतिशत सुविधाएं मुहैया कराना है। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा, राशन जैसी सुविधाओं का भी लाभ पहुंचाया जाएगा। जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाए। पिछड़ी जनजाति के वंचित सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं जनधन बैंक खाता खुलवाने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्थानों में शिविर लगाने की बात कही। साथ ही इन बसाहटों में शिविर लगाने एवं अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को पीएम जन मन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष प्लान करने के लिए कहा। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर ने कुटमा पंचायत में होने वाले मेगा इवेंट पीएम जनमन और विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लाभान्वित करने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों एव दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!