कोतवाली पुलिस ने आदतन बदमाश निरंजन दीप को लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल….!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल 05 जनवरी के शाम कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के आदतन बदमाश निरंजन दीप पिता महेश दीप उम्र 23 साल निवासी बापूनगर थाना कोतवाली रायगढ़ को लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना कोतवाली में आरोपी निरंजन दीप के विरुद्ध 4 जनवरी को विरेन्द्र भोपे निवासी इंदिरा गांधी नगर रायगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि इसकी रामभांठा मेन रोड राम मंदिर के पास किराना दुकान है, जहां 31 दिसंबर की रात निरंजन दीप दुकान आकर डरा धमकाकर 1500/- रूपये लूट लिया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि निरंजन दीप चाकू पकड़ा रहता है और पहले भी दुकान में आकर डरा धमका कर रुपए ले गया था।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वहीं थाना जूटमिल में भी 4 जनवरी को निरंजन दीप के विरुद्ध रामभांठा दुर्गा मंदिर चौक पर रहने वाले अरुण अजगले के द्वारा 3 जनवरी के शाम कयाघाट मुक्तिधाम के पास निरंजन दीप द्वारा चाकू दिखाकर ₹1000/- रूपये की लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों ही थानों में आरोपी निरंजन दीप के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी निरंजन पर मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा तत्काल स्टॉफ के साथ आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी निरंजन दीप के मेमोरंडम पर 1000/- रूपये और घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है। बदमाश की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरीक्षक दिनेश बोहिदारप्रधान आरक्षक दिलीप भानु, आरक्षक गोविंद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!