सरगुजा पुलिस द्वारा थाना लखनपुर अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
January 6, 2024जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर अपराध,महिलाओ एवं बच्चों से सम्बंधित अपराध एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किये गए
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे पुलिस – जनता की परस्पर सहभागिता निभाने एवं अपराधों के प्रति जागरूक करने किया था आयोजन
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : पुलिस एवं जनता के बीच परस्पर मित्रवत सहभागिता एवं छात्र छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराकर वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति सजग करने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला लखनपुर में जन जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्राओं को अपराधों के नवीनतम स्वरुप से अवगत कराया गया, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधों के तरीको के बारे मे छात्राओं को अवगत कराकर सजग रहने की समझाईस दी गई, किसी भी अपरिचित से ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन ना करने एवं किसी भी प्रकार के झांसे मे ना आकर साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताये गए,जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन करने के साथ साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
उप निरीक्षक रम्भा साहू द्वारा छात्राओं को महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधो की अधतन जानकारी प्रदान की गई, छात्राओं को पोस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई, अभिव्यक्ति ऐप को अधिक से अधिक संख्या मे उपयोग मे लाने की समझाईस दी गई, कार्यक्रम मे लगभग 300 छात्राएं शामिल हुए।
जन जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक एल आर चौहान, उप निरीक्षक रंभा साहू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण एवं थाना लखनपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।