विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर जारी : “मेरी कहानी मेरी जुबानी” कार्यक्रम में  हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभव

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी विकासखंड में शिविर आयोजन का सिलसिला जारी है। गांव-कस्बों में आयोजित शिविरों में  वैन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी   दी जा रही है।  साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है । इस दौरान लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए जा रहे हैं। जिसमें जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत गम्हरिया में आयोजित शिविर में लाभान्वित श्री शिवदास, श्री मेहरा राम और श्रीमती मनपति बाई, श्रीमती मनकी बाई ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें आवास, उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को धन्यवाद दिया ।

16 दिसम्बर से शुरू हुई यह यात्रा जिले में अब तक 150 से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी हैं । जहाँ  शिविर के माध्यम से हजारों हितग्राही को लाभान्वित किया गया हैं। जिसमें प्रमुख रुप से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु योजना,सुकन्या योजना सहित अन्य योजन शामिल हैं। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों की ऑन स्पॉट सेवाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी हर वर्ग के लोग मौके पर ही अपनी शुगर, बीपी स्तर और नियमित स्वास्थ्य की जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। साथ ही एनसीडी, टीबी की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। जनजातीय  क्षेत्रों में इस यात्र के जरीये सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं।  लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं । साथ ही पात्र हितग्राहियों को तुरंत लाभ भी पहुंचाया जा रहा है ।

लोगों को बताया जा रहा है  कि केंद्र सरकार जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा का आयोजन कर रही है। शिविर के दौरान किसानों को ड्रोन के जरिए खाद व कीटनाशक छिडक़ाव की विधि, कृषि कार्य में जैविक खाद एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है  ।  इस दौरान आमजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई जा रही हैं । योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को अपनी सफलता की कहानी सुना रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!