अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के 6 मामले दर्ज

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के 5 प्रकरण दर्ज किये गये। 

रतखण्डी, निरतु, एवं छतौना क्षेत्रों में जांच के दौरान ग्राम रतखण्डी, छतौना क्षेत्र में अवैध रेत व मुरूम परिवहन के कुल 05 मामले दर्ज किये गये। जिसमें अवैध रेत परिवहन के 04 व अवैध मुरूम परिवहन का 01 मामला शामिल है। अवैध परिवहन कर रहे 05 वाहनों को जप्त कर संबंधित थानों में रखा गया है। ग्राम कड़ार में जांच के दौरान अवैध मुरूम खनन का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 जेसीबी व 01 हाइवा जप्त कर खनिज जांच नाका लावर में रखा गया है। जप्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों की सतत निगरानी की जा रही है। और प्रकरण प्राप्त होने पर एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।

इसके साथ ही ग्राम सेलर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसमें शिकायत एवं सूचना प्राप्त होने पर मेसर्स आनंदी बिल्डर्स को खनिज रेत, गिट्टी एवं मुरूम की वैधता प्रमाणित करने हेतु विभाग द्वारा नोटिस तामिल किया गया है।

Advertisements
error: Content is protected !!