कार्रवाई : अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के स्थानों पर पुलिस की छापेमारी, विभिन्न थाना क्षेत्र में 104 लीटर अवैध शराब की जप्ती…. रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर लगातार हो रही कार्रवाई……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है । गांव में थाना प्रभारीगण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अवैध शराब की सूचनाएं देने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे कई थाना क्षेत्र से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचनाएं पलिस टीम को प्राप्त हो रही है जिन पर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी कड़ी में कल 08 जनवरी को थाना खरसिया के मदनपुर , चौकी खरसिया के तालाब पार हमालपारा, थाना भूपदेवपुर के  डोंगीतराई चौक और कुशवाबहरी बस्ती, थाना तमनार के  महलोई, थाना कापू के कदमचौक , थाना घरघोड़ा के ग्राम टेरम, ग्राम रूमकेरा, थाना कोतरारोड़ के ग्राम बायंग, बाजार चौक कोतरा,  थाना चक्रधरनगर के ग्राम टारपाली, मनवापाली और थाना लैलूंगा के ग्राम रूपडेगा, गुडूबहाल में संबंधित थानों की टीम और साइबर सेल की टीम द्वारा रेड किया गया । कई स्थानों पर अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर महुआ पास और भट्टी को नष्ट किया गया है, साथ ही महुआ शराब के साथ मिले 15 व्यक्तियों से कुल 104 लीटर देश/महुआ शराब की जप्ती की गई है । 15 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, आगे भी पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!