जशपुर जिले में 20 दिनों में एक हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास हुए पूर्ण

जशपुर जिले में 20 दिनों में एक हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास हुए पूर्ण

January 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी आती नजर आ रही। राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को दी जा रही प्राथमिकता के बाद प्रशासन भी धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर सख्त हो गए हैं।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के अधिकारी स्वयं जाकर लाभान्वित हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। वर्ष 2016 से 2023 तक कुल स्वीकृत 61784 आवास में से 48766 आवास पूर्ण हो गए हैं और  पिछले 20 दिन में 1 हजार से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। आगामी आने वाले समय में जितने भी प्रगतिरत आवास है उनको हितग्राहियो से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द ही पूर्ण करने हेतु रणनीति तैयार कर लिया गया है। इस हेतु पूरे जिले की टीम हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर रही है और हितग्राहियों को होने वाली परेशानियों का क्षेत्र स्तर पर निराकरण करते हुए निर्माण के कार्यों में प्रगति लाया जा रहा है।