पुराना पावर हाउस स्थित बंद पड़े गगन पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरा, पैनल बोर्ड, स्टेबलाइजर, टुल्लू पेट्रोल पंप चोरी करने वाले आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में, किया गया न्यायालय में पेश.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मदनलाल टंडन निवासी वार्ड नंबर 29 गुरु घासीदास मंदिर के पास तारबहार बिलासपुर के द्वारा दिनांक 08 जनवरी 24 को अज्ञात आरोपी द्वारा पावर हाउस तोरवा स्थित गगन कस पेट्रोल पंप से पावर रूम का इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड स्टेबलाइजर ऑटोमेशन सिस्टम सीसीटीवी कैमरा टुल्लू पंप, पंप स्टार्टर ,वाटर कूलर मशीन आदि सामान के चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 457, 380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर आरोपी संदेही रोहन प्रधान उर्फ गोल्डी प्रधान तथा भुवनेश्वर पटेल उर्फ बना को पकड़ कर पूछताछ किया जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।  

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, उनिरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उपनिरीक्षक भारत लाल राठौर, आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
error: Content is protected !!