3 साल बाद हत्या का हुआ खुलासा : आरोपीयों द्वारा मृतक की गला दबाकर हत्या कर उसे जमीन में दफना देना जिसे आरोपियों के निशानदेही पर शव को किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मृतक विकाश कैवर्त का गुम इंसान पुलिस सहायता केंद्र मल्हार में दर्ज था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गुम इंसान की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देशो का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवम उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के कुशल नेतृत्व में गुम बालक की पता तलाश की जा रही थी। इसी तारतम्य में दिनांक 08.01.2024 को प्रार्थी ईश्वर कैवर्त ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 12.11.2020 की  रात्रि करीब  21:00 बजे इसका  लडका विकास कैवर्त उम्र 19 साल घर से निकला था जो घर वापस नही आया तो दिनांक 23.11.2020 का चौकी मल्हार में इसके लडके का गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया था, माह अक्टुबर 2023 में प्रार्थी को जानकारी मिली कि इसके लडके विकास कैवर्त की  अजय भानू एवं उनके तीन दोस्तो ने मिलकर हत्या कर उसकी लाश को हथनी तालाब के पास खेत मे गाड दिये है। तब इसकी सूचना मै चौकी मल्हार में दिया जिस पर उनके बताएनुसार उक्त संदेहियों से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर उनकी निशानदेही पर रामजी पाटले की खेत को आज दिनांक 08.01.2024  तहसीलदार मस्तुरी के उपस्थिति में जेसीबी वाहन से खुदाई कराने से एक मानव कंकाल बरामद हुआ, जिसके कपडे, कडा, बेल्ट को देखकर प्रार्थी द्वारा  विकास कैवर्त का शव होना बताया गया। आरोपी अजय भानू एवं उसके तीन अपचारी दोस्त ने मिलकर हत्या कर रामजी पाटले के खेत मे गाडे थे। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तीनो संदेहियों के निशानदेही पर मृतक विकाश कैवर्त का मानव कंकाल बरामद किया गया है, जिसका बरामदगी पंचनामा एवं मृतक विकाश कैवर्त के शव की पहचान पंचनामा तैयार किया गया है। मानव कंकाल का पोस्ट मार्टम सिम्स बिलासपुर से कराया गया है। पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है। मामले के अन्य आरोपी अजय भानू पिता उमेद मैना वर्तमान में अन्य हत्या के प्रकरण में बिलासपुर जिला जेल में निरूद्ध है। प्रकरण में तीन अपचारी बालक के द्वारा आरोपी अजय भानु के साथ मिलकर मृतक विकाश कैवर्त की हत्या कर उसकी लाश को छिपाने के उद्देश्य से खेत मे गाडकर रखने, उक्त तीनों अपचारी बालकों की निशान देही पर मृतक विकाश कैवर्त के शव को बरामद किया गया है। तीनो अपचारी बालको के द्वारा धारा सदर का अपराध करना सबूत पाये जाने पर दिनांक 08.01.2024 के 21:00, 21:10, 21:30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दिया गया है। मामले के अन्य आरोपी अजय भानू की गिरफ्तारी करना शेष है । तीनो अपचारी बालको को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराया गया जहां से उन्हें सम्प्रेषण गृह भेज  दिया गया है।उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त  पुलिस सहायता केंद्र मल्हार प्रभारी उप निरीक्षक विष्णु यादव प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश कुर्रे,विश्वजीत पात्रे,की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisements
error: Content is protected !!