ब्रिज टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने मारी बाजी, तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा का समापन आज, प्रबंध निदेशक के हाथों खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत
January 10, 2024समदर्शी न्यूज़, रायपुर : राजधानी में आयोजित 45वीं अखिल भारतीय विद्युत ब्रिज टूर्नामेंट के डुप्लीकेट स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की टीम विजयी रही। छत्तीसगढ की टीम ने डुप्लीकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। मास्टर पीयर स्पर्धा में तमिलनाडु के श्री एस श्रीधर व एम तमिल सेल्वम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायपुर के जेएन सिकदर- संचारनाथ की जोड़ी ने द्वितीय एवं आंध्रप्रदेश के जी रविकुमार- जीवीएन शिव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कल 11 जनवरी को प्रोग्रेसिव स्पर्धा के अंतिम परिणाम आएंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने 45वीं अखिल भारतीय विद्युत ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के एक होटल में किया है। इसमें पांच राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। दूसरे दिन ब्रिज के डुप्लीकेट स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की टीम ने 74 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की टीम तथा तीसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश एपी इलेक्ट्रिसिटी की टीम रही। पांच सत्रों में हुई स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से श्री एसके कटियार, श्री हेमंत सचदेवा, श्री डीके तुली, श्री हरीश कुमार चौहान, जेएन सिकदर एवं श्री संचार नाथ शामिल थे। उनकी टीम ने सर्वाधिक 74 अंक प्राप्त किये।
डुप्लीकेट में सीईएससी लिमिटेड पश्चिम बंगाल की टीम से श्री मोहन दास, श्री बिद्युत गोस्वामी, श्री अनूप कुमार घोष, श्री कृष्णेंद्रु दास व श्री देबाशीष मैटी ने 70 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आंध्रप्रदेश एपी इलेक्ट्रिसिटी की टीम से केएस कामेश्वर देव, जीवीएन शिव कुमार, जी रवि कुमार, टी श्रीनिवास, जी अमीर बाशा, टी शंकर ने 49 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कल 11 जनवरी को इस तीन दिवसीय ब्रिज टुर्नामेंट का समापन होगा, जिसमें स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण मनोज खरे, एसके कटियार विशेष रूप से उपस्थि रहेंगे।