बीते देर शाम तकिया में घटित हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 2 आरोपी चंद घंटे के भीतर किये गए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार किया गया जप्त

बीते देर शाम तकिया में घटित हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 2 आरोपी चंद घंटे के भीतर किये गए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार किया गया जप्त

January 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सूरज यादव आत्मज बृजनाथ यादव उम्र 24 वर्ष साकिन तकिया वाटर फ़िल्टर के पास रनपुर खुर्द के द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 09/01/24 को प्रार्थी का चचेरा भाई पास के दुकान मे खड़ा था इसी बीच 02-03 युवको द्वारा प्रार्थी के चचेरे भाई के साथ लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट किया गया, पड़ोस के लोगों के द्वारा बीच बचाव करने पर प्रार्थी का भाई वापस अपने घर आ गया था, देर शाम सतीश यादव एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी के बड़े पिताजी एवं भाई के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की घटना कारित की गई हैं, कुछ देर बाद प्रार्थी जब दुकान के पास गया तो सतीश यादव अपने साथी चंदर यादव एवं अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से तलवार से हमला किये थे, जो प्रार्थी किसी प्रकार घटनास्थल से भागकर एक घर मे छिप गया एवं परिवार के द्वारा बीच बचाव करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 09/24 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 452, 307 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में घटना मे शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में तत्काल थाना कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल रवाना हुई एवं आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।

पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही से घटना मे शामिल दो आरोपियों को मौक़े से गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सतीश यादव आत्मज स्व.मदन यादव उम्र 33 वर्ष (02) चंदर यादव आत्मज स्व. मदन यादब उम्र 40 वर्ष दोनों साकिन तकिया थाना अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक रमन मण्डल, अमित राजवाड़े, शिव राजवाड़े, चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।